सागर-खो गई बिल्ली तो खाना नहीं खा रही पुलिस अफसर की बेटी, शहर में लगे पोस्टर, आप खोजेंगे तो मिलेगा इनाम

सागर में अफसर की बिल्ली खो गई
बेटी ने खाना छोड़ा, गुमशुदा के पोस्टर लगे !

 

सागर-खो गई बिल्ली तो खाना नहीं खा रही पुलिस अफसर की बेटी, शहर में लगे पोस्टर, आप खोजेंगे तो मिलेगा इनाम

 

सागर के पुलिस लाइन इलाके में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर के परिवार की बिल्ली खो जाने पर उन्होंने जगह-जगह पर गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं, इतना ही नहीं जो इस बिल्ली का पता बताएगा उसके लिए उचित इनाम भी दिया जाएगा. साथ ही बिल्ली की तलाश के लिए सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत कर उसे पता लगाने की गुहार लगाई गई है. सेमी पर्सियन प्रजाति की यह सफेद बिल्ली परिवार की इतनी चहेती थी की बिल्ली को याद करते ही परिवार के सदस्य आज भी भावुक हो जाते हैं वहीं इनकी बेटी आज भी बिल्ली की याद में कभी भी रो पड़ती है रात में ख्वाब आने पर घर से बाहर निकल कर उसे तलाशने लगती है.
जवाहरलाल नेहरू अकादमी में एमटीए के पद पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर शेख अलीम पुलिस लाइन में बने हॉकी ग्राउंड के पास शासकीय क्वार्टर में रहते हैं 11 महीने पहले इनके बेटे साजिद ने अपनी छोटी बहन सायमा को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए इसे पहले मुंबई से भोपाल और फिर भोपाल से सागर बुलवाया था उस समय या महज 20 दिन की थी, तब से इसे बड़े ही लाड प्यार से पाला था इसका नाम जूली रखा गया था इन 11 महीनों में इस परिवार के लिए जुली नाम की बिल्ली एक परिवार के सदस्य के जैसी हो गई थी 23 मार्च की रात यह घूमने के लिए घर से बाहर निकली और थोड़ी ही देर में अचानक गायब हो गई. जब घर के सामने बिल्ली दिखाई नहीं दी तो पूरे परिवार ने उसे आसपास तलाशा काफी खोजबीन की लेकिन जूली का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर बनाकर जारी किए गए सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर से कालीन के द्वारा आवेदन दिया गया वहीं सिविल लाइन के भीड़भाड़ वाले इलाकों में इसके पोस्टर बनाकर चस्पा करवा दिए गए ताकि बिल्ली का कहीं से भी कोई सुराग मिल जाए शेख अलीम का कहना है कि बिल्ली के गायब होने से पूरा परिवार दुखी है क्योंकि वह एक सदस्य के जैसी थी और सदस्य के खोने जैसा दुख हो रहा है. उनकी बेटी आज भी ठीक से खाना नहीं खाती है इसलिए किसी को भी बिल्ली कहीं दिखाई दे तो उन्हें सूचना जरूर दें, चाहे तो उनका नाम गुप्त रख सकते हैं और उचित इनाम भी देंगे. सबसे ज्यादा दुख शेख अलीम की बेटी सायमा को हो रहा है उसे चिंता है कि कोई उसकी बिल्ली की केयर कैसे कर पा रहा होगा क्योंकि वह केवल कैटफूड ही खाती थी ना दूध पीती थी ना रोटी खाती थी इसलिए वह भी खाना नहीं खा रही.

 


By - sagar tv news
11-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.