सागर-मर्चूरी के डीप फ्रीजर मामले को मानव आयोग ने लिया संज्ञान में || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के बीना के सिविल अस्पताल में हुई लापरवाही के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ से प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि डीप फ्रीजर कब खरीदा था और इसकी एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट वगैरह है या नहीं ? गौरतलब है कि बीते दिन दिन पहले पोस्टमार्टम के लिए एक अज्ञात डेड बॉडी बीना की सिविल अस्पताल की मर्चूरी में रखी थी। दो दिन बाद जब मर्चूरी का डीप फ्रीजर खोला गया, तो डेड बाडी बुरी तरह से सड़ गई थी और उस पर कीड़े लग गए थे। ऐसा इसलिये हुआ कि क्योंकि मर्चूरी का डीप फ्रीजर खराब था। डेड बाडी की आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया था। ऐसे ही एक दूसरे मामले में आयोग ने सतना एसपी से प्रकरण के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है। गौरतलब है कि सतना जिले के अमरपाटन स्कूल में कक्षा 11 वीं की परीक्षा देने आई एक छात्रा ने लड़के की छेड़छाड़ से तंग आकर अपने हाथ की नस काट ली थी। छेड़छाड़ के दौरान आरोपी ने छात्रा को ब्लेड देकर उकसाया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।


By - SAGAR TV NEWS
06-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.