सागर-जनपद के सभी सचिव 14 दिन के सामूहिक अवकाश पर गए

 

वेतन न मिलने सहित अपनी विभिन्न मांगों के विरोध में सचिव षासन के खिलाफ लामबंद हो गए और सामूहिक रूप से 14 दिन के के अवकाष पर चले गए। इससे विभागीय कामकाज खासे प्रभावित होगे। इस संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें बताई।
जैसीनगर ग्राम पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष रामकृष्ण कुर्मी के नेतृत्व में बडी संख्या में सचिव एकत्रित हुए और जैसीनगर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी शालकराम मिश्रा को सामूहिक अवकाश पर जाने का सूचना पत्र सौंपा। इस मौके पर जैसीनगर सचिव संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण कुर्मी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार सचिवों की विभिन्न मांगों पर ध्यान नहीं दे रही, इस वजह से मजबूर होकर पंचायत सचिव मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर 14 दिनों के सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। इस सूचना पत्र में सचिवों ने मांगों के संबंध में उल्लेख किया है कि प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन कर राज्य संवर्ग में शामिल किया जाए, सचिवों को सातवां वेतनमान एरियर्स सहित दिया जाए, साथ ही समय पर वेतन दिया जाए और जहां भी पद रिक्त हो वह अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाए।


By - sagar tv news
22-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.