सागर - बाप-बेटे ने सिम बदलकर किसान से की लाखों की धोखाधड़ी

 

सागर जिले के खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र में बाप बेटे ने मिलकर एक किसान के साथ साढ़े लाख रुपए की धोखाधड़ी की है, फरियादी के सामने करीब 4 महीने बाद जब पैसे निकालने के लिए पासबुक की एंट्री करवाई, तो उसके खाते से पैसे गायब थे, पासबुक एंट्री में कई बार पैसे ट्रांसफर देखकर उसके होश उड़ गए क्योंकि उसने एक भी बार ना तो पैसा निकाला था और ना ही कभी ट्रांसफर किए थे इसके बाद वह किसान राम किशन दांगी थाने पहुंचा जहां उसने शिकायत करते हुए बताया है कि सितंबर के महीने में उसके घर परिचित बाप-बेटे राजेंद्र और अभय आए हुए थे जिनसे एक व्यक्ति को पैसे देने की बात कही थी तो उन्होंने कहा कि आप परेशान क्यों होते हैं फोन से ही ट्रांसफर हो जाएंगे, उन्होंने सिम निकाली और बोले कि आपकी सिम चल नहीं रही है, इसी दौरान उन्होंने सिम बदल ली फिर करीब 4 महीने बाद पासबुक की एंट्री के बाद उसे सारा माजरा समझ में आ गया, खुरई ग्रामीण पुलिस ने आरोपी राजेंद्र और अभय विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 420 419 471 के तहत एफ आई आर दर्ज की है आरोपी बाप-बेटे खिमलासा थाना के गेरुआ गांव के निवासी है वही फरियादी कुलवाई गांव का रहने वाला है जो खेती किसानी का काम करता है खेती-किसानी से ही संबंधित पैसे उसे अपनी परिचित को देने थे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


By - SAGAR TV NEWS
19-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.