सागर-एनएसडी कैंप में ट्रेंड होकर 22 कलाकार करेंगे अभिज्ञान शाकुंतलम का मंचन || SAGAR TV NEWS ||

 

बुंदेलखंड के सागर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) नई दिल्ली के द्वारा 1 महीने की वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. रंग थियेटर फोरम और एनएसडी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभागियों को थिएटर की बारीकियां सिखाई जा रही हैं.बता दें कि इस वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिए देश भर से 380 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 22 प्रतिभागियों का चयन किया गया. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर के युवा शामिल हैं. इन प्रतिभागियों को भारतीय रंगमंच के प्रतिष्ठित रंगकर्मी रंगमंच की बारीकियां अनुशासित वातावरण में समझाया और सिखाया जा रहा है. साथ ही एक नाटक भी तैयार किया जा रहा है. वर्कशॉप के अंत में शहरवासियों के सामने इसका मंचन किया जाएगा.
पिछले 15 दिनों से एक्टिंग, रीडिंग, म्यूजिक, सेट डिजाइन, मार्शल आर्ट की विधाओं को बहुत ही बारीकी से सिखाया जा रहा है. इनके द्वारा कालिदास रचित अभिज्ञान शाकुंतलम नाटक भी तैयार किया जा रहा है. इन्हें अभी गोविंद महतो के द्वारा छऊ और योगा कराया जाता है. तो वहीं अनंत गुंदीचा ध्रुपद गायन, राम तिलक कोरी और गुंदर कुमार के द्वारा अभिनय, अर्पिता धगट के द्वारा डायरेक्शन, संगीत श्रीवास्तव के द्वारा सेट डिजाइन सिखाया और समझाया जा रहा है.19 मार्च को प्रसिद्ध अभिनेता गोविंद नामदेव भी आ रहे हैं, जो 1 हफ्ते तक इन्हें अभिनय और वॉइस के गुर सिखाएंगे. यह कार्यशाला 26 मार्च तक चलेगी. 27 और 28 मार्च को शहर के रवींद्र भवन में इस कैंप से ट्रेंड कलाकार अभिज्ञान शाकुंतलम की नाट्य प्रस्तुति करेंगे.नेशनल स्कूल ड्रामा दिल्ली में अग्रणी रंगमंच प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है इसकी स्थापना 1959 में संगीत नाटक अकादमी के द्वारा की गई थी 1975 में यह एक स्वतंत्र संस्था बन गई जिसे पूरी तरह से संस्कृति मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया जाता है इस संस्थान ने देश दुनिया को जाने माने अभिनेता और रंगमंच के गुरु दिए हैं जिनमें ओम पुरी, नसरुद्दीन शाह, गोविंद नामदेव, बंसी कॉल, रतन थियाम, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल है.


By - SAGAR TV NEWS
18-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.