गरीब की बेटी की शादी में पुलिस महकमा बना घराती, थाना परिसर में हुआ शादी समारोह का आयोजन

पुलिस की दरियादिली
पैसे जुटाकर कराई गरीब की शादी !

गरीब की बेटी की शादी में पुलिस महकमा बना घराती, थाना परिसर में हुआ शादी समारोह का आयोजन

दमोह जिले के मांगरोन गांव में एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह में स्थानीय थाना पुलिस, जनप्रतिनिधि और समाज के अन्य लोग सहभागी बने। शादी समारोह में स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी राकेश कुमार सिंह भी शामिल थे। सभी ने मिलकर इस शादी का खर्च उठाया, यहां तक कि बेटी को दिए जाने वाले उपहार सामग्री भी पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराई गई। क्षेत्र में हुई इस तरह की शादी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पुलिस के इस कार्य को लेकर भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

मगरोन गांव में रहने वाले चतरे अठया की बेटी दुर्गा का विवाह सुर्खी करैया गांव में तय हुआ था। अचानक शादी की तारीख निकल आई, लेकिन परिवार के पास पैसा नहीं था। बेटी दुर्गा का भाई पुलिस रक्षा समिति का सदस्य है, इसलिए उसने मगरोन थाना प्रभारी शिवनारायण यादव को अपनी बहन के विवाह में आ रही आर्थिक अड़चन के बारे में बताया। थाना प्रभारी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया और सभी पुलिसकर्मियों से राशि एकत्रित की। इसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकार और कई लोगों से इस बारे में चर्चा की गई तो सभी सहयोग करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बेटी की विदाई की जिम्मेवारी ली।दुल्हन बनी दुर्गा के पिता क्षेत्रीय पुलिस थाने के बाजू में ही चाय का टापरा चलाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन वह काफी सहज और मिलनसार हैं। इसी के कारण पुलिस के साथ अन्य लोग उनकी मदद करने के लिए तैयार हो गए। उनकी एक ही बेटी है। जब इस विवाह की खबर मिली तो दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह खुद इस शादी में शामिल होने पहुंचे और सोमवार रात शादी संपन्न कराई

दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी का विवाह कराने के लिए मगरोन थाना प्रभारी, पुलिसकर्मियों ने आर्थिक सहयोग किया। इसके अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों ने भी इसमें सहयोग किया है। बहुत ही अच्छा कार्य है


By - sagar tv news
14-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.