बॉलीबुड अभिनेता धर्मेद्र सागर के दर्जी से सिलवाते थे कपड़े,आज भी लुटाते है उन पर खूब प्यार

 

सागर शहर की तीन बत्ती पर टॉपेक्स ट्रेलर की दुकान है, जिसके प्रोपराइटर मोहम्मद अकबर है, जो बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धरम पा जी यानी धर्मेंद्र के कपड़े सिलते थे, और आज भी टेलर अकबर की पसंद के सागर से खरीदे सिले कपड़े भी पहनते हैं. वे माया नगरी की रहने वाले जाने-माने नामचीन ड्रेस डिजाइनर्स को छोड़ अपने कपड़े इन्हीं अकबर भाई से सिलवाते हैं हालांकि धर्मेंद्र साहब का यह शगल कोरोना काल के बाद से कुछ खत्म सा हो गया है लेकिन इन टेलर मास्टर अकबर भाई से उनका रूहानी टाइप का रिश्ता अभी भी जारी है, इसको लेकर अकबर बताते हैं कि सन 81 में वे 15-16 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई पहुंच गए थे टेलरिंग का थोड़ा बहुत काम जानता था इसलिए फिल्मी दुनिया की मशहूर टेलर फार्म कचिंस से जुड़ गया, बस यही से मेरे और धर्मेंद्र जी के रिश्ते की शुरुआत हुई, में पूरी मेहनत से काम कर रहा था इसलिए मुझे मेरे उस्ताद ने धरम जी के कपड़ों का माप लेने भेजना शुरू कर दिया, मैं उनकी फिल्मों में पहने जाने वाले कपड़े बनाता और उन्हें सौंप देता था 1 दिन वे बोले अकबर तू अच्छा बच्चा है अब से मेरे सारे कपड़े चोला, बाना, शूट, सब कुछ तू ही सिला करना में धर्म जी की पसंद बन गया था इसलिए कचिंस वाले उस्ताद ने भी कोई आपत्ति नहीं ली, फिर में ही उनके कपड़े सिलता करीब दो-तीन साल बाद धर्मेंद्र जी ने कहा कि तू अपने घर सागर वापस चला जा, वहां से ही मेरे कपड़े सिल कर भेज दिया कर, जिसके बाद 90 के दशक में, में सागर आ गया इसके बाद जो भी फिल्म साइन करते, प्रोड्यूसर को मेरा नाम दाम और धाम पहले बता देते, उसके असिस्टेंट मुझे सागर से मुंबई बुलाते कपड़े देते में उनके कपड़े सिलकर मुंबई हाजिर हो जाता है, अकबर भाई पिछली बार 8 दिसंबर को धर्म जी से मिलने उनके घर पहुंचे थे दो-तीन सालों पहले तक वे हर बार उनके लिए कपड़े भी ले जाते थे सागर से ही कपड़ा खरीदते थे अपने हाथों से सिलते थे कोरोना के बाद से बे मिलने जाते हैं फोन पर भी बात होती है
टेलर मास्टर अकबर धरम पा जी के लिए नेक, सच्चा, सज्जन दरियादिल,जमीन से जुड़ा इंसान बताते है। सन 2000 में अकवर की वायपास सर्जरी बी उन्होंने बॉम्बे हॉस्पिटल में करवाई थी और उसका पूरा खर्चा खुद उठाया था।


By - SAGAR TV NEWS
13-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.