एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा बीना रेलवे स्टेशन ,अमृत भारत योजना में हुआ चयन

बीना। आने वाले समय में जहां बीना रेलवे जंक्शन एक एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। क्योंकि इस रेलवे जंक्शन का कायाकल्प होने वाला है। देश भर के कुल 162 रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में किया गया है जिसमें बीना रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया। इस संबंध में बीती रात रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों, सागर सांसद राज बहादुर सिंह,बीना विधायक महेश राय के बीच बैठक हुईबीना रेलवे स्टेशन को करीब 125 करोड़ की लागत से पुर्नविकसित किया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी। यह कार्य अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जाना है जिसकी कार्ययोजना एडीआरएम ने सांसद के लिए बताई। स्टेशन पर बीती रात सांसद राजबहादुर सिंह ने एडीआरएम, एडीइएन सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एडीआरएम योगेश कुमार सक्सेना ने रेलवे की ओर से स्टेशन पुर्नविकास कार्ययोजना की जानकारी दी।एडीआरएम योगेश कुमार सक्सेना ने बताया कि देश भर की कुल 162 स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में किया गया है जिसमें बीना भी शामिल है। इसका विकास एयरपोर्ट की तरह सुविधाओं सहित किया जाना है जो करीब 125 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसमें जरूरत के अनुसार और भी लागत बढ़ाई जा सकती है। इस योजना में स्टेशन पर अगले पचास साल में यात्रियों की संख्या व सुविधाओं का ध्यान रखकर तैयार किया जाना है। वर्तमान में रेलवे के अनुसार हर घंटे 1610 यात्री आते है जो भविष्य में और बढेंगे जिनकी सुविधा का ध्यान रखा जाना है

रेलवे स्टेशन पर रूफ प्लाजा तैयार किया जाएगा जो 32 मीटर का रहेगा। साथ ही सभी प्लेटफॉर्म एक बिल्डिंग के नीचे रहेंगे। मुख्य बिल्डिंग एक नंबर प्लेटफॉर्म के बाहर रहेगी। यहां पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में सभी प्रकार की दुकानें, रेस्टोरेंट भी रहेगा ताकि यात्रियों को किसी भी काम के लिए शहर तक दूर न जाना पड़े। इससे यात्रियों को सबसे बड़ा लाभ मिलेगा

बीना के पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में भी दूसरी तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए पूरी सुविधाएं दी जाएंगी। जिसमें स्टेशन बिल्डिंग में बुकिंग ऑफिस सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी।पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में बिल्डिंग बन जाने के बाद यहां का नजारा अलग ही देखने को मिलेगा। रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा समस्या सड़क मार्ग की है जहां पर शहर या अन्य किसी दूसरी ओर से सीधा रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा जा सकता है। इसलिए रेलवे ने अमृत स्टेशन योजना में स्टेशन तक पहुंच मार्ग के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसमें शहर से स्टेशन आने के लिए अब वाशिंग साइड से सीधी स्टेशन तक फोरलेन सड़क जाएगी। इसमें एक नंबर प्लेटफॉर्म से लगे रेलवे आवासों को तोड़ा जाएगा। इसके अलावा पश्चिमी रेलवे कॉलोनी की ओर कुरवाई रोड से सीधा मार्ग तैयार किया जाएगा। इसमें रेलवे के साथ नपा का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय की ओर से भी फोरलेन रोड स्टेशन तक के लिए बनेगा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। तीनों मार्ग फोरलेन रहेंगे जो 12 मीटर से चौड़े रहेंगे।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में रेलवे ने तीन तरह की डिजाइन स्टेशन बिल्डिंग के लिए तैयार की है। जिसमें पहले पारंपरिक कलाकृति, प्राचीन स्थल, मंदिर की तरह स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी। तो दूसरे विकल्प में आधुनिक स्टेशन का लुक दिया जाएगा। तो तीसरे विकल्प के रूप में स्टेशन को उद्योग की डिजाइन दी जाएगी। चूंकि बीना में कई उद्योग स्थापित इसलिए यह विकल्प भी पहचान के लिए रखा गया है। इसमें से किसी एक विकल्प को चुना जाएगा।इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह ने शहर के लोगों के लिए बेहतर पार्क बनाने के लिए कहा तो वहीं विधायक महेश राय ने मालगोदाम को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर गेट से सीधा स्टेशन को जोडऩे वाली सड़क निर्माण करने के बात कही। जनपद उपाध्यक्ष अमर प्रतापसिंह ठाकुर ने पश्चिमी कॉलोनी की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कार्य करने की बात कही। मनोज शर्मा ने झांसी गेट के पास से तीन सौ मीटर की सड़क निर्माण कराने तो संतोष ठाकुर ने नौगांव से आने वाले मार्ग को फिर से चालू करने की बात कही। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखी।


By - Yogendra Singh Gaurs report from Khurai
03-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.