सागर | बारात से पहले शादी के मंडप में आ धमकी पुलिस,रुकवाई दुल्हन की शादी ? || SAGAR TV NEWS ||

 

जिस घर में बेटी की शादी के लिए बैंड बाजों के साथ बारात आने की तैयारी की जा रही थी वहां पर सायरन बजाते हुए पुलिस आ धमकी, हरे मंडप में जहां दूल्हा पहुंचने वाला था वहां पर पुलिस की टीम दुल्हन को ढूंढते हुए पहुंच गई, दरअसल सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में आने वाले गेहलपुर पिपरिया गांव में बेटी की शादी के लिए रीति रिवाज से रस में चल रही थी हल्दी होने के बाद बारातियों के स्वागत के लिए खाना बनाने का काम शुरू हो गया था मंडप सजने लगा था गांव वालों को पंगत के लिए निमंत्रण जा चुका था लेकिन ना गांव वाले आप आए ना ही बारात दरवाजे पर दस्तक दे पाई उससे पहले घर के ही किसी सदस्य ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए बताया कि गेहलपुर पिपरिया में जिस लड़की की शादी हो रही है वह महज 15 साल की है, CM helpline ने चाइल्डलाइन को और फिर वहां से पुलिस महिला किशोर इकाई की टीम मौके पर पहुंची परिजनों से लड़की के दस्तावेज मांगे तो पहले तो परिजन आनाकानी करने लगे सख़्ती के बाद परिजनों ने लड़की की मार्कशीट दिखाई जिसमें लड़की की उम्र महज साढ़े 15 साल पाई गई टीम द्वारा परिजनों को समझाइश दी कम उम्र में विवाह करने से लड़की की जान को खतरा हो सकता है और यह कानूनी अपराध है जिसके बाद परिजन माने और परिजनों के कथन व पंचनामा बनवाया और शादी रोकी गई परिजनों ने बताया कि इतनी कम उम्र में शादी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आजकल के जमाने में बेटियां भाग जाती हैं उससे पहले ही उसकी शादी कर दो इसके बाद समझाइश दी गई और लोग मां ने अब बाल विवाह को रोका गया है


By - Brajendra Rackwar Sagar TV News from Jaisinagar.
01-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.