साली के गैंग रेप मामले का Most Wanted चैनसिंह आखिर कैसे पकड़ा गया देखिए || SAGAR TV NEWS ||

 


सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण कर जंगल में ले जाकर गैंगरेप करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी चैनसिंह लोधी 10 माह बाद रायसेन जिले के सिलवानी में पकड़ा गया है। आरोपी को चोरी करते समय लोगों ने धरदबोचा। उसे सिलवानी पुलिस के हवाले कर दिया है।
साली से गैंगरेप का आरोपी, 30 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश और पुलिस के लिए चुनौती बना चैनसिंह आखिरकार पकड़ा गया, 3 दिन से भूखा चैनसिंह खाना चुराने के लिए एक हॉस्टल में घुसा था, जहां से वह पकड़ा गया है, जिसके बाद पुलिस ने भी राहत की साँस ली है। बता दे कि पिछले 10 महीने से पुलिस उसे पकड़ने के लिए चकरघिन्नी बनी हुई थी लगातार स्पेशल टीम बनाकर उसकी सर्चिंग की जा रही थी, इस बार टीम ने तगड़ी प्लानिंग कर सबसे पहले उसे खाने के लिए जो सप्लाई होती थी उस पर रोक लगाई गई, इसके बाद उसके ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी तो चैन सिंह का साथी पकड़ा गया, लेकिन 3 दिन भूखा चैनसिह छिपते छिपाते जंगल से होते हुए सिलवानी के एक हॉस्टल से होते हुए किचिन में पहुँचा, लेकिन इस हॉस्टल के दरवाजों में अलार्म लगा हुआ था जैसे ही दरवाजे खुले तो वहां रहने वाले अलर्ट हो गए उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और फिर उसकी घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी, पहले सिलवानी पुलिस फिर सागर पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त चैन सिंह के रूप में ही की गई, मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी तरुण नायक ने बताया की फरारी के दिनों में चैन सिंह जैसीनगर के केसली, सिलवानी, सुल्तानगंज क्षेत्रों में रहा कई बार टीमों ने दबिश दी लेकिन आरोपी भागने में सफल हो जाता था इस बार पुलिस का मुखबिर ने भी साथ दिया, आरोपी का ठिकाना बताया जिसके बाद मंगलवार रात पुलिस ने जंगल में बने आरोपी चैन सिंह के ठिकाने पर दबिश दी, जहां उसका मददगार आरोपी गुड्डा ठाकुर मिला इसी बीच आरोपी चैन सिंह सिलवानी हॉस्टल में चोरी करते पकड़ा गया, उसके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक डेटोनेटर 12 बोर का कट्टा हंसी आ कुल्हाड़ी वन विभाग की टोपी बैटरी अन्य सामान जप्त किया गया है पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांग रही है,बता दे की 5 मई की शाम 20 साल की युवती अपने जीजा के साथ जैसीनगर आ रही थी। तभी ग्राम रमपुरा के पास जंगल के रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया। जहां जीजा के साथ मारपीट की और युवती को उठाकर जंगल में ले गए थे। जंगल में करीब 4 किमी अंदर ले जाकर युवती के साथ जबरदस्ती की थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद किया गया था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी चैनसिंह फरार हो गया था।


By - Sagar Tv News
28-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.