सागर -पुलिस देख दुल्हन बोली मेरी मर्जी से हो रही शादी... फिर भी बेरंग ही लौटी बारात

 

 


बारात घर पर आ गई थी बाराती खाना खा रहे थे और इसके बाद वरमाला होने की तैयारी थी वरमाला से ठीक पहले पुलिस आ धमकी शादी वाले घर में लोग सन्न रह गए इसके बाद दुल्हन खुद ही आगे आकर बोली कि यह मेरी पसंद से शादी हो रही है और आप शादी हो जाने दीजिए, लेकिन 400 किलोमीटर दूर से आई बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई मामला सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के हथखोए गांव का है, जहां पर मथुरा वृंदावन से  400 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बारात पहुंची थी बारातियों का स्वागत सत्कार किया जा रहा था पंगत हो रही थी कुछ बाराती खाना खा रहे थे कुछ खाने के लिए तैयार थे, शादी का टेंट लगा हुआ था वरमाला के लिए कुर्सियां पी रखी गई थी बारात लगने के लिए घोड़ा और बाजे भी आ चुके थे, इसी बीच सागर से पुलिस किशोर इकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी चाइल्डलाइन और देवरी पुलिस के साथ शादी वाले घर पहुंच गई पुलिस को देख घराती बाराती भी समझ गए की दुल्हन की उम्र कम है इसलिए पुलिस आ गई है उन्होंने लड़की को समझा दिया की तुम कहना हम शादी करके ही रहेंगे क्योंकि यह हमारी पसंद से शादी हो रही है उसने ठीक ऐसा ही किया लेकिन बाल विवाह रोकने पहुंची टीम के सामने उसकी एक न चली टीम ने समझाइश देते हुए कहा कि जैसे ही 18 साल की हो जाओ तो शादी कर लेना अभी तो नहीं हो पाएगी करीब 2 घंटे की समझा इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग बाल विवाह रोकने को माने इसके बाद टीम वापस लौट आई । इसको लेकर ज्योति तिवारी ने बताया कि लड़की रहली की रहने वाली है परिवार वाले उसकी उम्र कम होने के चलते मामा के घर से शादी कर रहे थे ताकि किसी को पता ना चल सके लेकिन कॉलर के द्वारा उन्हें शादी से पहले ही सूचना मिल गई थी जिसकी वजह से उन्होंने मौके पर पहुंचकर यह बाल विवाह रुकवाया है ।


By - SAGAR TV NEWS
23-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.