सागर- कलेक्टर ने नदी के पानी पर लगाया प्रतिबंध, लेकिन नहीं मान रहे किसान

गर्मी का मौसम दस्तक देने वाला और इस बार भी पानी की खासी समस्या खडी हो सकती है, लेकिन इस बात की परवाह किसानों को नहीं है वे सिंचाई करने के लिए नदी को खाली करने में कोई परहेज नहीं कर रहे। जबकि कलेक्टर ने नदी से पानी लेने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। मामला सागर जिले के खुरई का है।
वीओ
गर्मी में खुरई सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी की जमकर समस्या हो जाती है और लोगों को पानी भरने के लिए यहां वहां भटकना पडता है। इस बात के चलते कलेक्टर दीपक आर्य ने पिछले डेढ माह पहले प्रतिबंध लगा दिया था, कि बीना नदी के पानी से किसान खेतों में सिंचाई न करें। लेकिन वे इस आदेश को नहीं मान रहे। खुरई और विदिशा जिले के किसान बेखौफ सिंचाई कर रहे है। जिससे नदी का जलस्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है। जिससे गर्मी में परेशानी खडी हो सकती है। बताया जाता है कि पिछले महीने अवैध रूप से नदी से सिंचाई करने वाले 7 किसानों की बिजली के तार भी नगर पालिका द्वारा काटे गए थे लेकिन इसके बाद भी किसान सबक नहीं ले रहे। कलेक्टर ने बीना नदी पर हनौता इंटकवेल से दलपतपुर घाट और दानखेड़ी घाट पर यह रोक लगाई थी।


By - sagar tv news
17-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.