दबंगों के डर से दर-दर भटक रहा परिवार, अब लगाई न्याय की गुहार

 

 

ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों का खौफ आज भी इस कदर है कि कई लोग अपने ही गांव में खुलकर नहीं रह सकते। उन्हें हमेषा उनका डर सताता रहता है, ऐसा ही एक मामला सागर जिले के खुरई के बांदरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक परिवार पिछले 15 दिनों से अपने ही गांव में नहीं जा पा रहा है। वह दर-दर भटक रहा है, इस परिवार ने एसडीओपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।पथरिया बामन गांव में रहने वाला जित्तू अहिरवार अपने घर के पास मशीन से बोर खुदवा रहा था। लेकिन इस मशीन से पड़ोस में ही रहने वाले दबंग हरिनारायण के यहां लगी चक्की के बिजली की केबिल टूट गई। जिससे इन दोनों के बीच विवाद होने लगा। जबकि जित्तू ने कहा कि वह नई केबिल लगवा देगा। लेकिन इसके बाद भी दबंग षांत नहीं हुआ। तभी उसके परिवार के लगभग चार दर्जन से अधिक लोग लाठियां लेकर आये और उसके परिवार पर हमला बोल दिया, जमकर मारपीट की। जिसमें उसकी मां, पत्नि बच्चों सहित उसे भी चोटें आई। जित्तू का एक पैर फ्रेक्चर हो गया। जब पीड़ित जित्तू बांदरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस ने भी दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी। बल्कि उसे राजीनामा के लिये डराया धमकाया गया। दो दिन बाद जब उसने सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत की तो पुलिस ने जित्तू की ही पिटाई कर दी। जिससे उसकी और खराब हालत हो गई। जित्तू और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की, लेकिन कार्यवाई नहीं हुई। अब हालात यह बने है कि जित्तू उसका परिवार उन दबंगों के डर से अपने ही घर नहीं जा पा रहा है। जित्तू ने उन पर आरोप लगाते हुए बताया कि अब वे उसे डराने धमकाने के लिये अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर टेग कर रहे हैं। पीड़ित की मां ने बताया कि उसके बेटों की जान का खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। हालांकि, एसडीओपी कार्यालय में इन सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कराये गये हैं। अधिकारियों ने कार्यवाही और सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।


By - SAGAR TV NEWS
15-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.