सागर -फिल्मी स्टाईल में 5 थानों की पुलिस 100 किलोमीटर आरोपियों का पीछाकर नानी याद दिला दी

 

 

फिल्मी स्टाइल में लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए 5 थानों की पुलिस ने 105 किलोमीटर तक पीछा कर उन्हे को नानी याद दिला दी, हालाकि इस दौरान आरोपी पुलिस पीछा छुड़ाने तमाम हथकंडे अपनाते हुए नजर आए, यहां तक की रेंजर के वाहन पर लकड़ी के लठ्ठे फेंकने से भी नहीं चूके ताकि पुलिस और वन विभाग की टीम उनका पीछा करना छोड़ दें लेकिन सागर पुलिस की टीम उन्हें छोड़ने की बिल्कुल भी मूड में नहीं थी यही वजह रही कि देवरी से करेली तक वे उनका पीछा करते रहे जब लकड़ी तस्कर यह समझने लगे कि अब वह बच नहीं पाएंगे तो लकड़ी से भरे वाहन को छोड़कर डर के मारे भाग गए मामला सागर जिले के देवरी क्षेत्र का है जहां रात 2 बजे गश्त के दौरान बुलढाणा रोड पर एक वाहन संदिग्ध दिखाई दिया जब वन परिक्षेत्र के अधिकारी ने उसके पास जाने की कोशिश की तो वह वहां से ओवर स्पीड में भाग गया यहां से शक यकीन में बदला और फिर पुलिस को सूचना दी गई पहले देवरी फिर महाराजपुर और केसली पुलिस साथ आ गई सागौन की लकड़ी यों से भरा वाहन नरसिंहपुर की सीमा में प्रवेश कर गया जहां ब खुद को सुरक्षित समझने लगा लेकिन फिर सुबह ताला पुलिस और इसके बाद करेली पुलिस को जानकारी दी गई और उस वाहन के पीछे उनकी भी वाहन लग गए इसके बाद तस्कर करेली को बस्ती में छोड़कर भाग खड़े हुए इस पिकअप वाहन से 70 हजार कीमत की सागौन की लकड़ी जप्त की गई है पुलिस और वन विभाग के द्वारा फिल्मी स्टाइल में की गई कार्यवाही चर्चाओं में है ।


By - SAGAR TV NEWS
14-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.