सागर-किराने वाले की बेटी का बड़ा कारनामा,कूडो वर्ल्डकप में हुआ सिलेक्शन || SAGAR TV NEWS ||

 

किराना दुकानदार की बेटी का कूडो वर्ल्डकप में हुआ सिलेक्शन
16 साल की उम्र में वर्ल्डकप खेलकर देश का नाम रोशन करेगी बेटी
मई के महीने में वर्ल्डकप खेलने जायेगी जापान  
नेशनल, स्टेट में खेलकर अब तक 45 से ज्यादा मेडल जीते  
माँ-बाप ने अपनी बेटी पर जताया गर्व, चयनकर्ताओं का किया आभार

16 साल की छोटी सी उम्र में अपनी उम्र के दोगुने से भी ज्यादा मेडल जीतने वाली किराना दुकानदार की बेटी जल्द ही अपनी कामयाबी की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि जोड़ने जा रही हैं जिससे ना केवल वह सागर मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकती हैं, बता दें कि सागर के सेमरा बाग में रहने वाली 16 साल की गीतिका पटेल का कूड़ो वर्ल्ड कप के लिए चयन हो गया है और बे मई के महीने में जापान में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगी, जो देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए खेलेंगी, जापान में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पूरे देश से 19 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें सागर से 16 साल की गीतिका पटेल 43 किलो ग्राम वर्ग के कूड़ो मैं चयनित हुई है, बेटी का चयन होने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है तो वहीं इनको जानने पहचानने वालों की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं,

बता दें कि गीतिका ने साल 2017 में दूसरों को देखकर कूड़ो खेलने की शौकिया तौर पर इच्छा जताई लेकिन फिर यही गेम गीतिका के लिए मिशन बन गया, उसने भूतों ताइक्वांडो किक बॉक्सिंग चेस और योगा जैसी गतिविधियों में भाग लेकर 45 से ज्यादा मेडल जीते है जिनमें इंटरनेशनल में एक, नेशनल में 5, स्टेट में 5 और डिस्ट्रिक्ट में भी 5 गोल्ड मेडल जीते हैं । गीतिका का पिछले महीने वर्ल्ड कप में चयन होने की सूचना दी गई थी, जहां से उसे पहले 15 दिन की प्रैक्टिस के लिए थाईलैंड जाना पड़ेगा फिर मुंबई में 7 दिन का प्रशिक्षण और इसके बाद वह वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जापान पहुंचेगी जापान में 9 मई से 16 मई तक इसका आयोजन किया जा रहा है,16 साल की गीतिका आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है जो कक्षा 10 वी तक के बच्चो को कोचिंग भी पढ़ाती है।

कूड़ो वर्ल्ड कप में चयनित होने पर इनकी मां खुशबू पटेल ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है जिस तरह से वह अभी तक स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल में गोल्ड मेडल जीत कर आई है उसी प्रकार से वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन करेगी,

वर्ल्ड कप में चयनित खिलाड़ी गीतिका का कहना है कि जिस समिति के द्वारा उस पर भरोसा किया गया है उस भरोसे को टूटने नहीं देगी वह देश के लिए मेडल लाने जी जान से खेलेगी और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी । वर्ल्ड कप में चयनित होने पर उसे सपोर्ट करने वाले स्कूल की टीचर शुभम राठोर प्रिंसिपल ज्योति दुबे और खेल परिसर के प्रशिक्षक डॉ एजाज खान के लिए भी धन्यवाद दिया है । गीतिका आगे चलकर साइंटिस्ट बनना चाहती है ।


किराना दुकान चलाने वाले गीतिका के पिता आर्मी के रिटायर्ड हवलदार हैं जो अपनी बेटी के लक्ष्य में उसका हर कदम पर साथ दे रहे हैं ।


By - SAGAR TV NEWS
11-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.