सागर-माँ वैष्णो देवी की अनोखी भक्ति 19 सौ किमी लुढ़कते हुए जा रहे || SAGAR TV NEWS ||

 

आप ये तस्वीरें देख रहे हैं जिन्हे देखकर आपके मन में ख़याल आयेगा की ये क्या है। क्या इन्हे कोई सजा दी गयी है। या इन्होने कोई गुनाह किया है। तो हम आपको बता दें की ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि ये इस तरह मन्नत पूरी होने पर महाराष्ट्र से माँ वैष्णो देवी तक 19 सौ किलोमीटर की लुढ़कन यात्रा कर रहे हैं। जो सागर के मालथौन पहुंचे थे। पहले तो ये नज़ारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
भक्ति का अलख जगा रहे महाराष्ट्र के अमरावती निवासी देवीदास का मां वैष्णो देवी की भक्ति और शक्ति पर इनकी अटूट श्रद्धा है इनका मानना माँ की कृपा से हर काम सफल हो जाता है दरअसल इनके बेटे दुर्गेश को करंट लग जाने के कारण इन्होंने मां से प्रार्थना की थी कि बेटे के प्राणों की रक्षा करना। तो आपके दरबार में 19 सौ किलोमीटर की लुढ़कन यात्रा करेंगे। और ऐसा ही हुआ उनका बेटा ठीक हो गया। और पूरी तरह से स्वस्थ है।
जब देवी दास से पूछा गया की आप इतनी कठिन यात्रा क्यों कर रहे तो उन्होंने बताया कि यह सब माता की भक्ति से ही माता रानी हर कठिन यात्रा को सरल यात्रा बना देती हैं। रास्ते में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने बताया की इससे पहले भी वो एक बार ऐसी यात्रा कर चुके हैं।-----


By - Bhansingh Yadav Malthoun
10-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.