सागर-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, हजारों की संख्या में जुटे लोग

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत रविदास महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम में सागर जिला, संभाग और संभाग के बाहरी जिलों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा है, 30 हजार लोगों के हिसाब से पंडाल बनाया गया था, जो कम पड़ गया, पंडाल के बाहर और रोड तक सैकड़ों लोग खड़े हुए है, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी राज्यमंत्री मीना सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता सुशील तिवारी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हैं बता दें कि 646 वी जयंती पर संत रविदास महाकुंभ कजली वन मैदान में आयोजित किया जा रहा है भाजपा सरकार के द्वारा यह सागर में चौथा महाकुंभ है, इसके पहले सागर में 3 बार इस प्रकार का आयोजन किया जा चुका है, महाकुंभ में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसके बाद मंच पर पहुंचकर संत रविदास की आरती की और पैर पुष्प वर्षा कर संतों का सम्मान किया मंच से नीचे उतर कर भी ग्राउंड में बैठे संतों का सम्मान किया गया उन्होंने 291 करोड की बंडा शाहगढ़  जल परियोजना का भी भूमिपूजन किया है ।


By - SAGAR TV NEWS
08-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.