कांग्रेस नेता के भतीजे की अपहरण के बाद ले ली जा-न, 4 करोड़ मांगी थी फिरौती

कांग्रेस नेता के भतीजे की अपहरण के बाद ले ली जा-न, 4 करोड़ मांगी थी फिरौती #Superfast_06_02_2023

कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री फिर हुए एक-दूसरे पर हमलावर शिवराज बोले- कमलनाथ के नेता ही उनके तोते उड़ा रहे:​​​​​​​जिसपर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा - आप तो अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊट-पटांग बात करते हैं

mp के सीहोर की बेटी ईशा कुशवाहा बनी अग्निवीर; पहली बार में निकाली भर्ती:रोजाना 4 KM करती थी रनिंग, बाहर के खाने से पूरी तरह परहेज

इंदौर के कांग्रेस नेता विजयेंद्रसिंह के भतीजे की हत्या:मुंह में कपड़ा ठूंसकर दम घोटा; 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी, 2 हिरासत में

आखिरकार एमपी पीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। लंबे इंतजार के बाद रविवार को छुट्टी के बावजूद देर रात को जारी इस रिजल्ट में भी 87-13 फीसदी का फॉर्मूला लागू किया गया है। 87 फीसदी के तहत 698 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है।

MP में कड़ाके की ठंड से अभी राहत:9-10 फरवरी से फिर एक दौर; पूरे महीने ऐसा ही रहेगा मौसम

उज्जैन महाकाल का खजाना दोगुने से ज्यादा भरा:‘महाकाल लोक’ के बाद 3 महीने का दान साल भर से ज्यादा; भक्तों की संख्या में भी तीन गुना इजाफा

समरसता मंच सागर की तत्वधान में मंच के कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जयंती सप्ताह मनाया जिसमे 1 सप्ताह तक नगर की सेवा बस्तियों एवं संत रविदास जी के प्रतिमा एवं मंदिरों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए।

सागर में सांसद राज बहादुर सिंह एवं विधायक शैलेंद्र जैन संत रविदास जयंती के अवसर पर धर्म श्री अंबेडकर वार्ड स्थित संत रविदास मंदिर में पहुंचकर रविदास जी का पूजन किया और लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही विधायक शैलेंद्र जैन आयोजित शोभायात्रा में सम्मिलित हुए और रविदास जी की पालकी को कंधा देकर रविदास जी के जीवन से संबंधित संस्मरणों पर चर्चा की

सागर। आयुष विभाग के निर्देशानुसार 5 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर जिले के 11 ब्लॉक में आयुष मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राज बहादुर सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे।

दमोह जिले के बटियागढ़ में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई सर्वप्रथम स्थानीय रविदास मंदिर में हवन पूजन के साथ एक भव्य जुलूस निकाला गया जो बैंड बाजो डीजे के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण करता हुआ बस स्टैंड चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पंडित धर्मेंद्र कटारे के द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला पहनाई गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही


By - sagar tv news
06-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.