Pakistan में हाहाकार,अचानक भागे 8 लाख लोग कहाँ जा रहे,Pakistan Crisis | TTP News || STVN INDIA ||

 

 

Pakistan में हाहाकार,अचानक भागे 8 लाख लोग कहाँ जा रहे,Pakistan Crisis | TTP News

पाकिस्तान से अचानक भागे 8 लाख लोग देखिए कहाँ पहुंचे

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक तरफ जहां बर्बादी की ओर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ उसी देश की जनता अब पाकिस्तान साथ छोड़कर भागने लगी है ढाई सौ रुपए लीटर के पेट्रोल और डेढ़ सौ रूपए किलो का आटा, ऐसे में पाकिस्तान छोड़ना मजबूरी सा बन रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी के आतंकी हमला और देश की बदहाली को देख 8 लाख से ज्यादा युवाओं ने पाकिस्तान को अलविदा कह दिया है, बिजली कटौती की वजह से पाकिस्तान में अंधकार है लेकिन इस मुल्क की आवाम अपना भविष्य अंधेरे में नहीं धकेलना चाहती है ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 8 लाख पाकिस्तानी युवकों ने देश को छोड़ दिया है अभी युवा पाकिस्तानियों के लिए कनाडा नया ठिकाना बनता जा रहा है क्योंकि कनाडा अभी बड़ी संख्या में विदेशियों को आमंत्रित कर रहा है रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते साल 800000 युवा नौकरी की तलाश में विदेश चले गए हैं जो संख्या महामारी के दौर वाले कोरोना काल से भी ज्यादा है आपको बता दें कि साल 2019 में 6: 50 लाख युवाओं ने पाकिस्तान छोड़ा था, तो साल 2018 में इसकी संख्या 318000 थी लेकिन अब यही आंकड़ा दोगुना से अधिक होकर 800000 पर पहुंच गया है पाकिस्तान के दिग्गज नेता इमरान खान और शाहबाज शरीफ के बीच चल रही सियासी लड़ाई अर्थव्यवस्था का बर्बाद होना ईटीपी जैसे आतंकियों के खूनी हमलों से परेशान होकर युवा देश छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं पाकिस्तान में इस समय महंगाई 24% के उछाल के साथ आसमान छू रही है तो ऐसे में पाकिस्तान पर डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है और पाकिस्तान की सरकार दुनिया के आगे कर्ज की भीख मांगने के लिए गिड़गिड़ा रही है यह सब कुछ देख कर पाकिस्तान के युवाओं को शर्मिंदगी महसूस हो रही है उनका अपने ही देश की शहबाज सरकार से भरोसा उठता जा रहा है पाकिस्तान के कई युवा सीधे टीवी और सोशल मीडिया पर आकर हिंदुस्तान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं

#ttpnews #pakistancrisis #unionbudget2023


By - SARJU PATEL ,SAGAR TV NEWS ,INDIA STVN
02-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.