सागर-स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर खुरई न्यायालय को दूसरी बार मिला ISO प्रमाण पत्र | SAGAR TV 24X7 |

 

सागर जिले का खुरई न्यायालय प्रदेष का एक ऐसा पहला न्यायालय बन गया है जिसे स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर दूसरी बार दो आईएसओ प्रमाणपत्र मिला हैं। भोपाल से आये आईएसओ कोआर्डीनेटर योगेन्द्र द्विवेदी ने दोनो प्रमाणपत्र जिला विधिक सेवा के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह और जिला विधिक सेवा के सचिव मनीश भट्ट को प्रदान दिये।
बताया जाता है कि इससे पहले खुरई न्यायालय को ये दोनों प्रमाण पत्र 28 जनवरी 2020 को मिले थे। यह प्रमाण पत्र इसीलिए दिए गए क्योंकि यहां स्वच्छता के लिये सभी इंतजाम किए गये है और यहां कही भी गंदगी नहीं दिखती। इसके अलावा पर्यावरण के लिये भी यहां अच्छा गार्डन बनाया गया है। खास बात यह है कि यहां एक न्याय की मूर्ति की स्थापना की गई जो शायद किसी न्यायालय में नहीं है। यहां पारिवारिक विवादों और अन्य मामलों में राजीनामा के लिये एक सर्व सुविधायुक्त मध्यस्थता केंद्र भी बनाया गया है। न्यायालय परिसर में पक्षकारों के हितों सहित उन महिलाओं का भी ध्यान रखकर वात्सल्य कक्ष बनाया है जो छोटे बच्चों को लेकर आती हैं। न्यायाधीषों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य पक्षकारों के दिमागी तनाव दूर करने के लिये एक लायब्रेरी भी बनाई गई है। बहरहाल, यह प्रमाण पत्र मिलने पर प्रधान जिला न्यायाधीश ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा कि ऐसे दो प्रमाण पत्र किसी न्यायालय को दोबारा मिल रहे हों। आयोजित किए गए इस आयोजन में एडीजे मुकेश कुमार यादव, रुचिता सिंह गुर्जर, सौम्या विजयवर्गीय सहित अधिवक्ता आदि मौजूद थे।


By - Yogendra Singh Gaur khurai
01-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.