शीतलहर से जनजीवन प्रभावित,अलाव का सहारा ले रहे लोग || STVN INDIA || SAGAR TV 24X7 ||

 

एमपी के टीकमगढ जिले में चल रही षीतलहर से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। हालात यह बने है कि सडकों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों से बाहर न निकलना ही मुनाबिक समझ रहे है। वे ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे है। कोई अलाव जला रहा है तो कोई रजाई में दुबका है।
बताया जाता है कि जिले में लगातार चल रही षीतलहर से दिन औ रात का पारा काफी नीचे गिर गया है। सुबह 8 बजे तक काफी घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 15 मीटर के लगभग रही। इस ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है, लेकिन इसके बाद भी उनको राहत नहीं मिल रही। गौरतलब है कि अभी यह ठंड आगे भी रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे ठंड कम होती जाएगी और लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।


By - Sudhir Mawai tikamgarh
01-Feb-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.