छत्तीसगढ़ की बहादुर बेटियों को मिलेगा सम्मान, राज्यपाल देंगी वीरता पुरस्कार

Stvn state Deskछत्तीसगढ़ के 2 बहादुर बेटियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दोनों ने अपनी बहनों को मौत के मुंह से खींच लाई थीं। अब राज्यपाल इन्हें सम्मानित करने वाली हैं। इन बच्चियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर साहस का परिचय देते हुए अपनी सूझबूझ से बहनों की जान बचाई थी। बच्चों को पुरस्कार में नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।
बता दे की महासमुंद जिले की छाया विश्वकर्मा और कांकेर जिले की जांबवती भुआर्य को सम्मानित किया जाना है। जांबवती को इससे पहले बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के भानबेड़ा की रहने वाली 8 साल की बच्ची जांबवती ने अपनी 2 साल की बहन को नदी में डूबने से बचाया था। वो नदी की तेज लहर से बच्ची को बचा लाई थी। 4 सितंबर 2022 को जांबवती अपनी 2 साल की बहन मोसिका के साथ अपनी अपनी मां धनेश्वरी को ढूंढते-ढूंढते नदी के पास जा पहुंची थी। मां नदी के दूसरे छोर पर मजदूरी करने के लिए गई हुई थी। मां की तलाश में दोनों बहनें एनीकट से नदी पार करने लगीं, तभी दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और नदी में गिर गई थी। नदी में जमा कचरे और झाड़ियों में दोनों बहनें फंस गईं, लेकिन फिर पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहने लगीं थी।


By - sagartvnews
26-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.