शो रूम से 35 नई बाइकें चुराकर परिचितों को बेची,वाहनों समेत आरोपी गिरफ्तार || SAGAR TV NEWS ||

 

टीवीएस शोरूम से जिस कर्मचारी को मोपेड बाइक लाने जे जाने के लिए रखा गया था। उसने ही सेंध लगाते हुए शो रूम से 35 मोपेड बाइक चुरा ली। जिसे उसने किश्तों में लोगों को बेच दिया। जिनकी कीमत 30 लाख रूपये है। जबलपुर के लार्डगंज थाना इलाके से सामने आये इस मामले में पुलिस ने वाहन चुराने वाले आरोपी समेत 21 खरीददारों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया की थाना मदनमहल अंतर्गत नेपियर टाउन चंद्रिका बिहार अपार्टमेण्ट निवासी स्वप्निल सिध्दा ने शिकायत की थी की वो साई मोटो कार्प प्राईवेट लिमिटेड के मालिक और संचालक हैं जिनका शोरूम रानीताल गेट नम्बर 2 हनुमान मंदिर के सामने है और 2 पहिया वाहन रखने का गोदाम एचडीएफसी बैंक के पीछे गोलबजार में है जिसकी देखरेख के लिए गोदाम में चौकीदार नियुक्त किया था। शोरूम के कर्मचारी गोदाम से 2 पहिया वाहन लाने ले जाने का काम करते हैं। उन्होंने 29 नवंबर 22 को गोदाम की दोपहिया वाहनों का स्टाक चैक कर मिलान किया। जिसके बाद 22 जनवरी 23 को गोदाम के स्टाक चैक कर मिलान, कर्मचारी विशेष चौरसिया और अभिषेक कोष्टा के साथ किया। जिसमें टीव्हीएस सुजुकी कम्पनी की 35 दो पहिया वाहन कम पाये गये। गोदाम से वाहन लाने ले जाने का काम कर्मचारी पूरन लाल चड़ार निवासी संजयनगर अधारताल करता था। उसने 30 लाख कीमत के 35 वाहन चोरी कर बेच दिए थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने पूरनलाल चड़ार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसने बाइकों को चुराकर अपने परिचितों को कम कीमत में बेचना और किश्त में देना कबूल किया। जिनमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की।-------


By - Harish Dubey Jabalpur
26-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.