सागर-जमीन की बात पर दो पक्ष आये आमने-सामने, 20 लोग पहुंचे अस्पताल

सागर-जमीन की बात पर दो पक्ष आये आमने-सामने, 20 लोग पहुंचे अस्पताल

सागर-दो पक्षों में जमकर विवाद लाठी डंडे चलने से 20 लोग घायल

सागर जिले के शाहगढ़ के बरायठा थाना इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां दोनों तरफ से लाठी डंडे के अलावा धारदार हथियार चल गए। जिससे करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है की बरायठा थाना अंतर्गत बगरोधा गांव में जमीनी विवाद हुआ। जिसमें करीब 20 लोग घायल हुये। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 और पुलिस वाहन से शाहगढ़ सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद करीब एक दर्जन गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में बरायठा पुलिस ने दोनो पक्षों के लगभग दो दर्जन लोगों पर बलवा का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मकसूद अली से मिली जानकारी के मुताबिक बगरोधा गांव के कोमल यादव और चिन्नू यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने रविवार को सीमांकन कर निपटारा कर दिया था। साथ ही जमीन पर काबिज पक्ष को हटाकर दूसरे को कब्जा दिया गया था। लेकिन बुधवार की सुबह फिर दोनो पक्षो में जमीन के कब्जे को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई। जो बड़े विवाद में तब्दील हुई और दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे, कतरना के अलावा पत्थर चल गये। जिससे लोग घायल हुए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर बलवा समेत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है।


By - Sunil Tiwari Sagar TV News from Shahgarh.-
25-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.