फ्लाइंग किस देकर रील बनाने वाली युवती हुई अरेस्ट, लाइव आकर बोली- मुझसे गलती हुई लेकिन आप न दोहराए

Stvn Information Deskगाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके फ्लाइंग किस देते हुए रील बनाने वाली युवती की पहचान हो गई है। वह वैशाली चौधरी खुटैल है। इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े 6 लाख फॉलोवर्स हैं। साहिबाबाद पुलिस ने IPC सेक्शन-151 में वैशाली चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। फ़िलहाल उसे जमानत मिल गई है।
दरअसल तीन दिन पहले एलिवेटेड रोड का एक वीडियो सामने आया था। इसमें लाल रंग की कार रोड पर खड़ी है। और कार के आगे खड़ी होकर एक युवती रील बनवा रही थी। जंहा वह फ्लाइंग किस देते दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक महेंद्र सिंह का 17 हजार रुपए का चालान काट दिया। इसके बाद साहिबाबाद थाने में इस रील को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया और युवती की पहचान शुरू की गई। युवती की पहचान वैशाली चौधरी खुटेल के रूप में हुई है जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। पुलिस ने वैशाली को हिरासत में ले लिया था। बता दे की कोर्ट से जमानत मिलते ही वैशाली ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर लोगों से कहा, मुझसे गलती हुई है लेकिन आप यह गलती न दोहराएं। वीडियो बनाने के पीछे मेरा कोई गलत इरादा नहीं था।


By - sagartvnews
25-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.