सागर-हिफ्ज-ए-कुरान के बाद हाफिज की हुई दस्तारबंदी, प्रदेश के उलेमाओं ने की शिरकत

सागर-हिफ्ज-ए-कुरान के बाद हाफिज की हुई दस्तारबंदी, प्रदेश के उलेमाओं ने की शिरकत

सागर-एक जगह इकठ्ठा हुए प्रदेश
के उलेमा दीन के बारे में हुई बात

सागर जिले के देवरी नगर के मदरसा सिद्दीकी उमर बिन खत्ताब मैं जलसा इसराहे मासरा और तकमिले कुरान ए दस्तारबंदी का प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश के मुस्लिम धर्म गुरु ने शिरकत की। जानकारी के मुताबिक देवरी नगर के संजय नगर स्थित मदरसा उमर बिन खत्ताब सिद्दीकीया के सदर और जमीअत उलमा ए हिंद देवरी के अध्यक्ष हाफिज सईद अहमद की सरपरस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देवरी क्षेत्र और आसपास के शहरों से आए उलेमाओं ने सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए। मुस्लिम समुदाय के लोगों को दीन इस्लाम के बारे में बयान करते हुए मजहबी किताब कुराने पाक पर प्रकाश डाला और इस्लाम के मुताबिक जीवन व्यतीत करने की बात कही।
इस दौरान मदरसा सिद्दीकिया उमर बिन खत्ताब में पढ़ने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की। साथ ही मदरसे के एक स्टूडेंट मोहम्मद उमेर के द्वारा हिफजे कुरान पूरा कर हाफिज बनने पर उलेमाओं धर्मगुरुओ ने पगड़ी बांध दस्तारबंदी की। नगर की जामा मस्जिद में सभी सामाजिक लोगों ने फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया। साथ ही नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए धर्मगुरुओं के स्वागत में बाइक रैली जामा मस्जिद से लेकर संजय नगर सिद्दीकीया मदरसा मस्जिद तक निकाली गई। इसके के बाद जलसा ए प्रोग्राम का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव शामिल हुए। जिन्होंने बाहर से आये अतिथि उलेमाओं का फूल मालाओ से स्वागत किया। इस दौरान कई लोगों की मौजूदगी रही।

 

 


By - sagar tv news
25-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.