दिल्ली में 64 दिन में 6 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, जाने ड्राई डे की सूची

Stvn Imformation Deskदिल्ली में अब गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी तरह ड्राई डे रहेगा। इसका मतलब है कि इस दिन किसी भी तरह से दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल पहले 26 जनवरी को ड्राई डे रहता था। लेकिन बार और रेस्तरां में शराब बेचने की इजाजत थी। यह पहली बार ऐसा होगा, जब बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया जायेगा। इसके साथ ही महाशिवरात्री, रामनवमी और होली पर दुकानों में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। केजरीवाल सरकार ने स्वामी दयानंद जयंती और गुरु रविदास जयंती पर भी ड्राई डे घोषित किया है। इस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने एक जनवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ड्राई- डे की सूची जारी कर दी है। इसमें केजरीवाल सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 8 मार्च को होली और 30 मार्च को राम नवमी पर ड्राई-डे घोषित किया है। इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार हर 3 महीने पर ड्राई-डे की नई सूची जारी करती है। वर्तमान में करीब 21 ड्राई डे पूरे साल में पड़ते हैं। देश में राष्ट्रीय पर्व और अलग-अलग त्योहारों के अवसर पर ड्राई-डे घोषित होता है। सभी प्रदेशों में वहां की आबकारी नीति के मुताबिक से अलग-अलग ड्राई डे घोषित किया जाता है।

 

 

 


By - sagartvnews
24-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.