सागर-मंत्री के क्षेत्र में नालियां नहीं है सड़कों से बहता रहता है गंदा पानी

 

सागर-मंत्री के क्षेत्र में नालियां नहीं है सड़कों से बहता रहता है गंदा पानी

सागर-मंत्री के क्षेत्र में तौबा-तौबा
नालियों के ये ऐसे हाल हैं ?

वैसे तो सफाई के नाम पर काफी दिखावा होता है शायद काम भी होता है और पैसे भी खर्च होते हैं। लेकिन असल में नज़र कुछ और ही आता है। सड़कों पर बहता गंदा पानी, चारों ओर गंदगी और इन्हीं गंदगी में से छोटे- छोटे स्कूली बच्चे यहां रहने वाले लोगों का रोजाना निकलना होता है। जो लोगों की आदत में शुमार हो गया है। तस्वीरे राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के सबसे बड़े कस्बे जैसीनगर की सड़कों की है। गंदगी से परेशान होकर अब यहां की महिलाएं घरों से निकलकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुँची। और सीएमओ शालक राम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर उन्हें दफ्तर से निकलकर इन गलियों का निरीक्षण करने की बात कही।
वहीं सागर टीवी न्यूज़ न्यूज़ ने पड़ताल की तो पता चला जैसीनगर ग्राम पंचायत में पिछले पंचवर्षीय में जो भी सरपंच रहे उन्होंने सड़के तो बनवा दी। लेकिन नालियां नहीं बनवाई। नतीजा यह हुआ कि घरों से निकला गंदा पानी सड़कों पर बह निकला और धीरे-धीरे सड़के भी जर्जर हो गई। वर्तमान में सबसे ज्यादा खराब स्थिति चौक बाजार से जंगल चौकी मार्ग और नई कॉलोनी मार्ग की है। जहां सड़कों पर पानी बह रहा है। इसके अलावा जैसीनगर के चौक बाजार को छोड़ दिया जाए तो नगर के अंदर बस्ती की लगभग 90% सड़कों में नालियां नहीं बनी। जिससे सड़कों पर पानी चौबीसों घंटे बहता है। और राहगीर बाइक चालक स्लिप होकर चोटिल होते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को जाती है जिन्हे सुबह से स्कूल जाना पड़ता है। वही 2 दिन बाद राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का त्यौहार है। स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पर्व पर पूरे नगर में रैली भी निकालते हैं और इन छोटे-छोटे बच्चों को इन्ही गंदगी से सराबोर सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ेगा।
बात करने पर महिलाओं में गुस्सा देखने मिला। बोली की 3 सालों से यही हालात हैं किसी ने सुध नहीं ली।
इस बात को सीएमओ ने भी स्वीकार किया। की जैसीनगर की सड़कों में नालियां नहीं है। उन्होंने फरवरी तक प्रमुख सड़कों में नालियां बनाकर सुधार करवाने की बात कही।
वहीं राजस्व मंत्री के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत जब जिला पंचायत अध्यक्ष बने थे तो लोगों को आस जगी थी कि अब जैसीनगर के बस्ती की सड़कों के हालात सुधरेंगे लेकिन स्थिति जस की तस है।--------


By - Brajendra Rackwar Sagar TV News from Jaisinagar.
24-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.