सागर-बस में छूटा गहनों से भरा लेडीज बैग, बस एजेंट और हेल्पर ने थाने में किया जमा || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के देवरी में बस के एजेंट और हेल्पर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जहां चांदी के जेवराज समेत अन्य सामान से भरा लेडीस बैग पुलिस थाने में जमा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक फाइव स्टार बस सर्विस क्रमांक MP15 PA 0312 जो दमोह से देवरी करीब 1 बजकर 45 बजे लौट रही थी। तभी किसी पैसिंजर का लाल कलर का लेडीज़ बैग उसमें ही छूट गया था। जिसे बस के हेल्पर मनोज ठाकुर ने देखा तो उसके द्वारा बस एजेंट शरीफ खान को बताया। इसके बाद बस एजेंट शरीफ खान ने हेल्पर के साथ देवरी पुलिस थाना पहुंचकर बैग और उसमें रखा सामान पुलिस प्रशासन के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि बस एजेंट और हेल्पर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बस में मिले लेडीज बैग के अलावा उसमें रखा सामान पुलिस थाने में जमा किया है। जो तारीफे काबिल है। थाना प्रभारी ने बताया की बैग में कुछ गहने और अन्य सामान भी रखा हुआ है। ये जिस किसी का भी हो वह थाने पहुँचकर हासिल कर सकता है।


By - Sagar Tv News
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.