सागर-राई नृत्य के बीच थानेदार का गाना गाते वीडियो वायरल ! || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर के एक थानेदार अचानक सुर्खियों में आ गए हैं उनके कुछ फोटो वीडियो सामने आए हैं जिसके बाद वह चर्चाओं में है वीडियो में थाना प्रभारी जादू दिखाते, शायरी सुनाते और गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इन वीडियो में राई नृत्यांगनाय भी इधर उधर खड़ी दिखाई दे रही है जिसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि ऐसी जगह पर थानेदार और उनके सिपाही आखिर क्या कर रहे हैं,
बता दें कि यह वीडियो सागर मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित सानोदा झूला पुल मेले का है जहां पर मकर संक्रांति के दिन से 10 दिन का मेला आयोजित किया जा रहा है, सानोधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर के यह वीडियो इसी मेले के है, जिसमें हाथ की सफाई से जादू दिखाया कि एक रस्सी को काटकर चार टुकड़े किए लेकिन पलक झपकते ही उसे जोड़ दिया जिसके बाद खूब तालियां बटोरी, यह मेला बेबस नदी के किनारे और थाना परिसर में ही बरसों से लगता आ रहा है, झूला पुल की बात करें तो इसे ब्रिटिश ऑफिसर मेजर प्रेसग्रेव ने सागर में उपलब्ध वस्तुओ लोहे आदि से 1830 में बनबाया था, यह 1944 तक उपयोग में रहा है, यहां फ़्रांसिसी यात्री ने आकर सबसे पहले तंबू लगाया था इसके बाद धीरे धीरे कुछ सालो बाद मेला आकर लेने लगा था अभी इस पुल के अवशेष शेष है जिन्हे नदी के दोनों किनारो पर देखा जा सकता है, झूला पुल की तरह ही प्राचीन मेला भी अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है प्राचीन संस्कृति को बचाने के लिए पूर्व सरपंच राजकुमारी शिवराम सिंह सहित ग्रामीण इसे बचाने के लिए आगे आये थे और वहां पर अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाते हैं

इस बार भी लोगों को मेले तक लाने और मेले से जोड़ने के लिए सरपंच अभिजीत सिंह के द्वारा विभिन्न प्रयास किए गए, ताकि इस मेले को पहचान मिल सकें, सबसे पहले मेले को 7 दिन से बढ़ाकर 10 दिन तक किया गया, मेला कमेटी बनाकर अलग अलग लोगो को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई, मेला स्थल के आसपास के गावों में मुनादी पिटवाई गई,वही अलग-अलग दिन जनप्रतिनिधि भी इस मेले में पहुंच रहे हैं,इसी क्रम में शनिवार को थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर को आमंत्रित किया गया था, आमंत्रण पर वह मेले में पहुंचे जहां राई नृत्य को रोककर मेले में मौजूद लोगों को उन्होंने पुलिसिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की पुलिस हमेशा आम लोगो की मदद करती है उन्हें पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह थाने आकर बेझिझक थाने आकर अपनी बात रख सकते है इसके बाद थाना प्रभारी ने कुछ करतब करके दिखाएं जिसमें एक जादू दिखाया कि एक रस्सी को काटकर चार टुकड़े किए लेकिन पलक झपकते ही उसे जोड़ दिया जिसके बाद खूब तालियां बजी उन्होंने अलग-अलग तरह के कुछ हाथ की सफाई वाली जादू दिखाएं।


By - Sagar tv news
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.