योग प्रशिक्षण के दौरान ASI अचेत होकर गिरे फिर ASI और आरक्षक ने CPR देकर बचाई जान

योग प्रशिक्षण के दौरान ASI अचेत होकर गिरे फिर ASI और आरक्षक ने CPR देकर बचाई जान

ASI को आया हार्ट अटैक तो ASI और आरक्षक ने CPR देकर बचाई जान

योग प्रशिक्षण के दौरान सहायक उप निरीक्षक को हार्ट अटैक आया तो उनके लिए एएसआई और आरक्षक देवदूत बन गए। उन्होंने तुरंत CPR देकर उनकी जान बचा ली। मामला एमपी के जबलपुर का है। जहाँ जीआरपी के एएसआई के लिए 6वीं बटालियन के एएसआई और आरक्षक देवदूत साबित हुए। घटना का वीडियो भी सामने आया जो वायरल हो रहा है। दरअसल, जीआरपी के एएसआई को योग प्रशिक्षण के दौरान हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद SAF के जवानों ने हार्ट की पंपिंग यानी CPR कर सहायक उप निरीक्षक की जान बचा ली।
बताया जा रहा है की जीआरपी के एएसआई कैलाश दहिया एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वे जमीन पर गिर पड़े। एएसआई कैलाश दहिया को इस तरह देख 6वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और हार्ट की पंपिंग करना शुरू कर दी। बताया गया की SAF के एएसआई और आरक्षक ने करीब 15 मिनट तक हार्ट की पंपिंग की। जिससे जीआरपी के सहायक उप निरीक्षक की जान बच गई।


By - sagar tv news
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.