सागर-दुकान टूटी तो फिर उबर नहीं पाया कलु और ज़िंदगी की जंग हार गया || STVN INDIA || SAGAR TV 24X7 ||

 

यह एक ऐसे व्यक्ति की दास्तांन है, जिसने आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेषान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसकी बाडी फांसी के फंदे पर झूलती मिली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच षुरू कर दी है। मामला सागर जिले के जैसीनगर का है।

बताया जाता है कि गेहूंरास चौराहा पर दुकान लगाने वाले कलू राय का जीवन काफी उतार चढाव भरा रहा। जिससे वह काफी निराष हो गया था। कोरोना काल में दुकान बंद रहने से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी, जैसे तैसे करके दुकान शुरू की तो अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान उसकी दुकान तोड़ दी गई। इसके बाद उसने ठेले पर चाय की दुकान लगाना षुरू की, लेकिन उसकी दुकान पहले की तरह नहीं चली। जिससे वह टूट गया और समझ नहीं आया कि वह अपनी घर गृहस्थी कैसे चलाऐगा, और कैसे कर्ज का बोझ उतारेगा। बीती रात करीब सवा 9 बजे उसने गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर डेड बाडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे उसने यह सारी बातें लिखी है कि आर्थिक तंगी और वह कर्ज के बोझ से दब गया है। जिससे आत्मघाती कदम उठा रहा है। फिलहाल जैसीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। कलू राय के इस कदम से उसके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि उसी का ही सहारा था।


By - Sagar Tv News
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.