सागर-खेल परिसर में तेज गति से चल रहा काम, खिलाड़ियों को मिलेगी अच्छी सुविधाएं || SAGAR TV 24X7 ||

 


जहां सागर के युवाओं, खेल प्रेमियों और खिलाडियों में खेल भावनाओं को विकसित करने और खेलों से जोड़ने के लिए पार्क एंड प्ले एरिया के माध्यम से बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि के लिए बुनियादी खेल सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं। वही, खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खेल परिसर में भी विकास कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है।

खेल परिसर में हॉकी टर्फ मैदान, नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास फुटबॉल मैदान, 8 लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक, लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प, बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, मल्टीपर्पस कोर्ट,डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, आदि की सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं। लगभग 6000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल का अंतरर्राष्ट्रीय हॉकी टर्फ मैदान बनकर तैयार है। और इसके सभी आवश्यक परीक्षण आदि किए जा चुके हैं। फुटबॉल मैदान में नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास लगाने के लिए फर्टीलाइजर आदि डालकर ग्राउंड तैयार किया जा चुका है। अगले सप्ताह से घास लगाकर फ़ाइनल आकर देने का कार्य किया जाएगा। 8 लेन एथेलेटिक ट्रेक में बिटुमिन्स लेयर कार्य सील कोट सहित पूर्ण किया जा चुका है। अब सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प का रन-वे बनकर तैयार है और इसके जम्पिंग पिट का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि रनिंग ट्रेक के डी-एरिया में विभिन्न खेल सुविधाओं जैसे डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि के लिए उपकरण लगाए गए हैं। बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, और मल्टीपर्पस कोर्ट तैयार करने के लिए डब्लू बीएम लेयर बिछाई जा चुकी हैं और बिटूमिन लेयर का कार्य किया जा रहा है इसके बाद सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। सभी खेल मैदानों में आवश्यक मार्किंग सहित विभिन्न खेल उपकरणों को लगाने का कार्य शीघ्रता से करते हुए खेल परिसर मैदान को जल्दी ही फाइनल आकर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा। इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने के बाद शहर में स्पोर्टस ईकोसिस्टम का भी निर्माण होगा।


By - Sagar Tv News
20-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.