Stvn Sagar Deskसागर - नगर निगम सागर और जिला प्रशासन के आपसी सामंजस्य से सिविल लाइन स्थित चंद्रा पार्क के ओपन थिएटर में आनंद उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें कलापथक दल सामाजिक न्याय विभाग के गायक कलाकारों द्वारा लोक गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें गायक कलाकार रतन सिंह द्वारा राम और केवट संवाद का मार्मिक भजन प्रस्तुत किया तो शवरी मां द्वारा भगवान राम के आगमन को लेकर उत्सुकता को लेकर जब भजन के रूप में गाया। लोगों में जनजागरूकता हेतु गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया तो उपस्थित श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद बच्चों द्वारा मलखंब कला का प्रदर्शन भी किया गया।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.