सागर-जग्गू मामले में मिश्री गुप्ता की सम्पति होगी कुर्क !, 25 जनवरी तक का मिला समय

 

 

सागर के मकरोनिया थाना इलाके में हुए जग्गू यादव मर्डर काण्ड मामले में कोर्ट ने तीनों फरार आरोपियों को 25 जनवरी तक न्यायालय में पेश होने का आदेश जारी किया है। ऐसा न होने पर आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसको लेकर मकरोनिया इलाके में आदेश के पोस्टर भी चस्पा किये गए हैं। भाजपा से निष्कासित नेता मिश्रीचन्द गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। जहाँ इन आरोपियों को लेकर आदेश जारी किया गया है। साथ ही आरोपियों की घरों और दुकानों पर चस्पा किया जा रहा है। मकरोनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटिस दीवारों और शटरों पर चिपकाए।
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत का कहना है। की मर्डर मामले में तीन आरोपी मिश्रीचन्द गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर कई राज्यों में दबिश दी जा रही है। कोर्ट ने आदेश जारी कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश होने की बात कही है। पेश न होने की स्थिति में इनकी सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाई की जाएगी।
गौरतलब है की जग्गू यादव मर्डरकांड में 8 आरोपी बनाये गए थे। जिनमें से 5 गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि मिश्री चंद गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर यह आदेश जारी हुआ है।


By - Sagar Tv News
19-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.