सागर-कलेक्टर और डीआईजी पहुंचे निरीक्षण करने,लोगों की शिकायतों को सुना || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य और डीआईजी तरुण नायक बंडा के अलग-अलग इलाकों में पहुंचे। जहां डीआईजी ने बांदरी और बंडा के थानों का निरीक्षण किया, तो वहीं कलेक्टर ने बरा, कंदवां, मोकलमऊ, नैनधरा समेत अन्य गांवों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को सुना।

वीओ
बताया जा रहा है की निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने नलजल योजना और राशन दुकान से संबंधित समस्याओं को देखा साथ ही ग्रामीणों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मोकलमऊ गांव की राशन दुकान ऑफलाइन मिली उसे ऑनलाइन कराया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कंदवा गांव की राशन दुकान में कुछ शिकायतें मिली हैं। बमाना गांव के ग्रामीणों ने भी पंचायत के संबंध कलेक्टर को बताया। वही डीआईजी तरुण नायक ने मीडिया को बताया की इस दौरान बांदरी और बंडा के थानों का निरीक्षण किया और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया की वह थाने में आने वाले हर आवेदक की समस्याओं को सुने और गंभीरता से लें। डीआईजी के मुताबिक व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।------


By - Ravi sen banda sagar
19-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.