Stvn Bollywood Deskराखी सावंत इन दिनों बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई दिनों तक आदिल इस बारे में बात करने से बच रहे थे। लेकिन अब आदिल ने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने राखी सावंत के साथ निकाह किया है। एक वीडियो में राखी सावंत ने बताया कि सलमान खान के समझाने पर आदिल ने शादी को सबके सामने स्वीकार किया है। मेरे भाई सलमान ने मेरा घर बसा दिया है। वहीं आदिल ने कहा- उन्हें निकाह कुबूल है। हां मैंने राखी से शादी की है और राखी उनकी बीवी है। इसके बाद आदिल हाथ जोड़कर राखी से माफी भी मांगते हैं। जिसके बाद राखी ने कहा, आदिल, मेरे हसबैंड बन गए हैं। आदिल के शादी एक्सेप्ट करने से राखी की खुशियां लौट आई हैं। वो अब एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजारना चाहती हैं। आदिल को सलमान खान ने कॉल करके बात की और कहा जो भी है स्वीकार करो। अगर एक्सेप्ट करना है तो मान ले वरना मना कर दे। लेकिन जो सच है उसे स्वीकार कर और फेस कर। इसके बाद राखी आगे कहती हैं- दूसरे से प्रेशर आया तो कुबूल किया कुछ बीवी के प्रेशर से भी कुबूल किया करो।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.