मांगने गए वोट बांट आये नोट, मंत्री मोहन यादव बोले- दक्षिणा देना अपराध नहीं

Stvn Politics Desk मप्र के 19 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं। आगामी 20 जनवरी को इन निकायों में मतदान होना है। निकाय चुनाव के प्रचार में धार पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें मंत्री पैसे देते नजर आ रहे हैं। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस फोटो को शेयर करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
बता दे की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार रात एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमे धार में नगरीय निकाय चुनाव के वार्ड 24 में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम पाल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार की फोटो मंत्री के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर हुई है। इसमें एक महिला मंत्री को तिलक लगा रही है और मंत्री आपने हाथ में पर्स में नोट लिए दिख रहे हैं। जिसके बाद बवाल मच गया। कांग्रेस ने जब मंत्री की नोट बांटती तस्वीरों को लेकर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की और हंगामा बढ़ने लगा तो उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मामले पर सफाई दी। मंत्री ने कहा- मैं मंदिर गया था। धार में मेरी बहन पुजारी हैं। क्या महिला का पुजारी होना अपराध है?, क्या मेरा मंदिर जाना अपराध है? क्या दक्षिणा देना अपराध है?। कांग्रेस को इस प्रकार की हल्की राजनीति से बचना चाहिए। कांग्रेस का पतन ही इसी प्रकार की राजनीति के कारण हुआ है।


By - sagartvnews
17-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.