खेत में टहल रहा था युवक, खुली किस्मत हाथ लगा 17 लाख का हीरा

Stvn State Desk पन्ना - पन्ना की जमीन को ऐसे ही रत्नगर्भी धरती नहीं कहा जाता है। यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ कह नहीं सकते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जंहा इंद्रजीत को खदान की मिट्टी के पुराने ढ़ेर में 4.38 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। जिसे युवक ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
बता दे की पिछले एक साल में इस जगह पर 10 लोगों को हीरे यूं ही पड़े मिले है। यानी पहले लोग जमीन किराए पर लेकर खदान खोदते थे। तब कहीं जाकर उन्हें हीरा मिल पाता था। लेकिन अब लोगों को ऐसे ही जमीन पर हीरे मिल रहे हैं। ऐसा ही अब जरुआपुर निवासी इंद्रजीत पिता रवींद्रनाथ सरकार को अपनी ही पुरानी खदान की मिट्टी के ढ़ेर में राह चलते-चलते एक चमकता हुआ पत्थर दिखाई दिया। जिसे देख युवक ने उठा लिया। जब युवक घर लेकर पहुंचा और अपने पिता दिखाया तो पिता ने बताया कि यह हीरा है। पिता की बात सुनकर बेटा हैरान रह गया, हीरा लेकर सीधे हीरा कार्यालय पहुंचा। यहां पर हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरा की जांच परख कर हीरे को जमा कर लिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है। जिसका वजन 4.38 कैरेट है। वहीं अब इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। इसके बाद हीरा से मिलने वाली रकम का 12% सरकार की रायल्टी और 1% टैक्स काटकर बाकी रकम हीरा धारक युवक के खाते में भेज दी जाएगी।


By - sagartvnews
13-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.