सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथों, आरोपी को प्रताड़ित न करने के बदले में मांगे २० हज़ार रूपये

Stvn Crime Deskभोपाल - भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है। सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा और अन्य चार लोगो को प्रताड़ित ना करने और उनसे मुलकात करवाने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बदले में 20 हजार रु की रिश्वत ले रहे थे।
दरअसल 5 जनवरी को आवेदक अर्जुन पावर पिता बाबूलाल पवार निवासी बजरंगकुटी नसरुल्लागंज जिला सीहोर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायती आवेदन दिया। जंहा महावीर सिंह बघेल की छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की है, और उसकी रिश्वत संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में गुरुवार को डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले,, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, निरीक्षक मयूरी गौर की टीम ने द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को उनके जेल परिसर के समीप स्थित शासकीय आवास पर जेल प्रहरियों और द्वारपाल को चकमा देकर 20,000/~रु रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। इस मामले के कार्यवाही की जा रही है। 


By - sagartvnews
13-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.