ड्राईवर की बेटी ने किया कमाल, इसरो में चयनित होकर किया प्रदेश का नाम रोशन || SAGAR TV NEWS ||

 


एक बेटी ने अपने जिले प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है विदिशा के निकासा मोहल्ला निवासी साजिद अली की बेटी सना अली का सिलेक्शन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(इसरो) में सतीश धवन स्पेस सेंटर मैं टेक्निकल असिस्टेंट के पद चयन हुआ है। सना की इंजीनियरिंग की पढ़ाई शहर के एसएटीआई में हुई है। एमटेक भी उन्होंने एसएटीआई से ही किया। मध्यम वर्गीय परिवार की सना अली को अपने अध्ययन के दौरान काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।
उनके पिता साजिद अली एसएटीआई में ड्राइवर पद पर रहे और बाद में वह लैब असिस्टेंट की पोस्ट पर रहे। उन्होंने लोन लेकर बेटी की पढ़ाई पूरी कराई। कभी-कभी ऐसा भी वक्त आया कि मां को अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए अपने गहने तक गिरवी रखने पड़े। सना ने अपना खर्च चलाने के लिए पढ़ाई के दौरान ही ट्यूशन भी पढ़ाई। सना का सारा ध्यान लगन और जुनून के साथ पढ़ाई में रहा।
सना का कहना है कि बेटियों की प्रति लोगों को सोच बदलना होगी। मेरी तरह अपनी बेटियों को खूब पढ़ने दें और उनके सपनों को उड़ान भरने दें। छोटे शहरों की बेटियों में आसमान और अंतरिक्ष में भी अपनी उड़ान भर सकती हैं। वे भी इस देश का नाम रोशन करेंगी, इससे परिवार और कुल का नाम रोशन अपने आप ही होगा।


By - Sagar Tv News
12-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.