तीन साल से नही मिला वृद्धा महिला को वेतन अब भूखे मरने जैसे हालात || STVN INDIA || SAGAR TV 24X7 ||

 

एमपी के शिवपुरी में सरकारी कामकाज के ढुलमुल रवैया का एक और उदाहरण जनसुनवाई में देखने को मिला। जहां एक वृद्ध महिला अपने वेतन के लिए परेषान हो रही है। बताया जाता है कि जनसुनवाई्र में एक वृद्ध महिला को लेकर उसकी बेटी आई और उसे कलेक्ट्रेट परिसर में ही कंबल पर लिटाया। उसकी बेटी पूनम माहौर ने बताया कि उसकी मां आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुसूचित जाति के बालक छात्रावास में रसोईया के पद पर कार्यरत है और तीन साल से उसे वेतन नहीं मिला है ऐसे में बेटी ही अपनी मां की गुजर बसर कर रही है। तीन साल से वेतन न मिलने के अभाव में मां की हालत बदतर हो गई है और उसका कोई दूसरा सहारा भी नहीं है। बताया जाता है कि यह हाल अकेली इस वृद्ध महिला का नहीं है इसके साथ अन्य महिलाएं भी काम करती हैं जिन्हें 4 साल से वेतन नहीं मिला है जिससे सभी के परिवारों की गुजर बसर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


By - Rakesh Bhoj shivpuri
11-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.