नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, स्वच्छ वार्ड रैंकिंग में 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों और संस्थाओ को किया सम्मानित

Stvn Sagar Deskसागर - स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बिभिन्न वार्डों में स्वच्छता के क्षेत्र में जिन संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है उनकी रैंकिंग कर उन्हें नगर निगम सभाकक्ष में दोपहर में आयोजित सम्मान समारोह, कार्यक्रम में- महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी स्वास्थ्य विभाग के सभापति शैलेश केसरवानी और सहायक आयुक्त राजेश सिंह ठाकुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 20 23 के अंतर्गत विभिन्न 6 श्रेणियों की रैंकिंग मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया l
इस अवसर पर प्रतिष्ठानों को सम्मानित करने के लिए महापौर संगीता सुशील तिवारी ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य से भी संबंध है इसलिए स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना है इसके लिए जरूरी है कि इस कार्य में हर नागरिक की जनभागीदारी सुनिश्चित हो। निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने 2014 की याद करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात कही थी तो सब ने आश्चर्य व्यक्त किया था लेकिन अब पूरा देश ओडीएफ हो गया है उसके बाद स्वच्छता जिसमें जनता की जागरूकता की बड़ी भूमिका है और उसमें विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है उनकी इस कार्य में अहम भूमिका है जिनकी योगदान से हम शहर को स्वच्छता में नंबर वन बना सकते हैं। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सर्वेक्षण तो सभी शहरों का होता है पर उसमें सभी नंबर वन नहीं आ पाते उसका कारण नागरिक सहभागिता का अभाव होता है।


By - sagartvnews
11-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.