भालू की फैमिली निकली सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने लोगों ने देखा तो रोमांचित हो उठे || SAGAR TV NEWS ||

 

शहडोल के जैतपुर वन परिक्षेत्र में लोग तब अचंभित रह गए जब भालुओं की पूरी फैमिली जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके में मॉर्निंग वॉक करने निकल पडी। वहां से गुजर रहे लोग जंगली भालुओं को देखकर घबरा गए और शहर में हलचल मच गई। कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो जैतपुर वन परिक्षेत्र कोटा गांव के पास का है, जहां एक मादा भालू अपने दो शावक भालू के साथ सड़क पर घूमते देखी गई। जब लोगों ने इनको देखा तो वे रोमांचित हो गए। गौरतलब है कि शहड़ोल जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है। उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगे होने के चलते यहां अक्सर रिहायसी इलाकों में वन्य प्राणी बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी करने निकल पडते है। वही, मामले में जैतपुर रेंजर राहुल शिकरवार का कहना है कि जैतुपर वन परिक्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में भालू हैं। इसलिये इस तरह से अक्सर भालू दिखाए देते है। भालू फैमिलियर किस क्षेत्र का है मालूम नहीं। इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है।


By - Sagar tv news
10-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.