2.5 इंच की पेशवाई पगड़ी के साथ विदा होंगे NRI, प्रवासी भारतीयों सम्मेलन का आज होगा समापन

Stvn State Deskइंदौर में 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवसीय 17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन मे 70 देशों के करीब 3200 प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे। सम्मेलन के दौरान अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को अपने देश और पेशवाई-निमाड़ की सांस्कृतिक विरासत से परिचित करवाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
जिसमें व्यापारिक चर्चा के साथ लोकनृत्य, लोकगीत, लोककला से जुड़ी वस्तुओं से रूबरू करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं एनआरआई सम्मेलन की समाप्ति के बाद इंदौर से विदा लेंगे, तो उन्हें मालवा-निमाड़ की मान -सम्मान की प्रतीक पगड़ियों का एक मिनिएचर भेंट दिया जाएगा। संजय ने बताया कि सामान्य रूप से ही पगड़ी बांधना इतना मुश्किल होता है कि ये काम केवल कुछ लोग ही करते है। लेकिन छोटी पगड़ी बांधना और मुश्किल था। पगड़ी के लिए उपयोग आने वाले कपड़े को ही काटकर उसकी पगड़ी बनाना शुरू किया। पहले बनने मे काफी दिक्कत आ रही थी। छोटी होने के कारण पगड़ी को फेटे देने मे भी दिक्कत हो रही थी। धीरे-धीरे किसी तरह दस दिनों के भीतर इस काम कोई पूरा किया। इस छोटी सी पगड़ी की लंबाई-चौड़ाई करीब ढाई इंच है।


By - sagartvnews
10-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.