Stvn Bollywood Desk टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में नए शख्स की एंट्री हुई है। आज इस केस में मुंबई के वसई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने कोर्ट में अली नाम के शख्स का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने ये बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद वो अली से बात करने लगी थीं। यह सब सुनने के बाद तुनिषा के वकील और सरकारी पक्ष ने कोर्ट से समय मांगा। इस वजह से अदालत ने केस की सुनवाई 11 जनवरी तक टाल दी गई है। शीजान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि तुनिषा ने शीजान से ब्रेकअप के बाद डेटिंग ऐप टिंडर जॉइन कर लिया था और वो अली से टिंडर पर मिली थीं। इसके आगे उन्होंने खुलासा किया कि तुनिषा ने सुसाइड करने से पहले 15 मिनट अली से वीडियो कॉल पर बात की थी। अली और तुनिषा की दोस्ती के बारे में उनकी मां को भी पता था। शीजान के वकील का कहना ये भी है कि तुनिषा, शीजान नहीं बल्कि अली और तुनिषा एक दूसरे के टच में थे।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.