Stvn State Desk ग्वालियर - मध्यप्रदेश में नशाबंदी और शराबबंदी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को अपने रिश्तेदार और बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम सिंह लोधी से मुलाकात की। वह प्रीतम सिंह के घर पहुंची थीं, वहां उन्होंने चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रीतम लोधी ने असंयत भाषा का प्रयोग किया था। जिसके लिए इन्होंने पार्टी से माफी मांग ली। अब इन्हें माफी नहीं देना अपराध है। माफ नहीं किया तो यह भारी भूल है। उमा भारती ने प्रीतम सिंह लोधी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गरीबों और पिछड़ों की आवाज बने रहना।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.