तालाब में कूदकर बैंककर्मी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा - चाहे मैं मर जाऊं, बहन की शादी मत रोकना

Stvn Crime Desk राजग़ढ - चाहे मैं मर ही क्यों न जाऊं, बहन की शादी मत रोकना। ... सुसाइड नोट में इतना लिखकर बैंककर्मी ने तालाब में छलांग लगा दी। बैंककर्मी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। बता दे की मृतक ने साथ के ही अधिकारियो को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
दरअसल राजगढ़ के खिलचीपुर में गुरुवार को बैंककर्मी प्रदीप राणा उम्र (28) साल लापता हो गया था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। रानी बाग के तालाब के किनारे उसकी जैकेट और मोबाइल मिला। जैकेट के ही पास दो सुसाइड नोट भी थे। आत्महत्या की आशंका जताते हुए परिवार ने पुलिस को सूचित किया। तालाब में गोतोखोरों की टीम गुरुवार शाम 7 बजे तक शव तलाश करती रही, लेकिन कुछ नहीं मिला। अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया। शुक्रवार सुबह गोताखोर फिर से तालाब में कूदे। शव नहीं मिलने पर उन्होंने मछली के जाल का सहारा लिया और पूरे तालाब में जाल डाल दिया। काफी प्रयास के बाद शव जाल में फंसा, उसके बाद उसे बाहर निकाला गया।

 

 


By - sagartvnews
06-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.