रीवा में ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, मंदिर के गुंबद से टकराया विमान पायलट की हुई मौत

Stvn State Deskमध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। विमान एक मंदिर के गुंबद से टकराया था जिसके बाद क्रैश हो गया। निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है।
बताया जा रहा है की हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। ऐसे में देर रात करीब 11.30 बजे प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (54) वर्ष निवासी पटना छात्र सोनू यादव (22) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे। रात करीब 11.30 बजे प्लेन ने उड़ान भरी, उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया। विमान के टकराने के से जोरदार धमाका हुआ।


By - sagartvnews
06-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.