विरागोदय पंचकल्याणक के सर्व श्रेष्ठ तीर्थंकरों के माता-पिता की गोद भराई कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Stvn Bundelkhand Desk दमोह - विरागोदय तीर्थ क्षेत्र के होने वाले पंचकल्याणक के सर्व श्रेष्ठ तीर्थंकरों के माता-पिता की गोद भराई कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण पूर्वक हुआ मंगल दीप का दीपन पूर्व वित मंत्री जयंत मलैया के द्वारा किया गया विरागोदय पंचकल्याण्क समिति के द्वारा दमोह दिगम्बर जैन समाज को निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर मेडिटेशन गुरू मुनि श्री विहसंत सागर जी महाराज ने बताया कि यह आयोजन पू. गणाचार्य विराग सागर जी महाराज की जन्म स्थली पथरिया में विरागोदय तीर्थ का निर्माण किया गया जिसमें कमल मंदिर के अंतर्गत 80 जिनालयों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक जिनालय में स्थापित होने वाले जिनबिम्बों की प्राणप्रतिष्ठा जैन आगम की विधि के द्वारा संपन्न की जावेगी। प्रत्येक जिनालय संबंधी माता-पिता सौधर्म इन्द्र,ईशान इन्द्र,कुबेर इन्द्र,यज्ञनायक आदि पात्रों का चयन दिनांक 8 जनवरी को होगा। यह आयोजन एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के रूप् में संपन्न किया जावेगा,जिसकी छठा निराली होगी। इस आयोजन में दिगम्बर संतों का यती सम्मेलन संपन्न होगा जिसमें 350 दिगम्बर साधु व आर्यिकायें सम्मलित होंगे विरागोदय के विशाल प्रांगण में एक जैन गुरूकुलम जैन हास्पिटल का निर्माण भी कराया जवेगा। गोद भराई कार्यक्रम का संचालन युगल प्रतिष्ठाचार्य-डॉ.अभिषेक-आशीष जैन शिक्षाचार्य ने संपन्न किया। जिसमें कल्पना-सुनील जैन जबेरा, मनीषा-गिरीश नायक प्रिंसी-इंजी गौरव जैन ने सौभाग्यवती बनकर के मांगलिक चौक पूरा। इसके बाद तीर्थकर भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य मधु-सुधीर जैन विद्यार्थी, कुसुम महेश बड़कुल, नगीना-रमेशचन्द जैन, केशर-राजकुमार जैन का तिलक वंदन कर समाज ने यथोचित सम्मान किया। इसके बाद सिंघासन पर बैठाकर उपस्थित सौभाग्यवति महिलाओं ने मंगल गीत पूर्वक माता की गोद भराई सम्पन्न कर शुभकामनाये देकर पुण्यार्जन किया ।


By - sagartvnews
05-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.